[ad_1]

गिल ने ऑयन मॉर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रनों की अजेय साझेदारी की
IPL KKR VS SRH: वो टीम इंडिया में टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे हैं, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला था.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 27, 2020, 7:20 AM IST
पारी हो तो ऐसी
शुभमन गिल ने इस सीज़न में दूसरी बार केकेआर के लिए पारी की शुरुआत की. दूसरे ओपनर सुनील नरेन एक बार फिर से फ्लॉप रहे. वो खाता भी नहीं खोल सके. पांचवे ओवर में नीतीश राणा ने भी गिल का साथ छोड़ दिया. इसके बाद 53 के स्कोर पर कप्तान दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए. कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी एक बार फिर से डगममा गई. लेकिन गिल चट्टान की तरह दूसरे छोर पर डटे रहे. वो हालात के मुताबिक पारी को आगे बढ़ाने में जुट गए. उन्हें पता था कि अगर 10 ओवर और वो टिक गए फिर तो कोलकाता की जीत पक्की है. और हुआ भी वहीं. 18 वें ओवर में ही उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी.
राशिद को किया परेशानशुभमन गिल ने ऑयन मॉर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रनों की अजेय साझेदारी की. गिल ने नाबाद 70 रन बनाए, वहीं मॉर्गन ने महज 29 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली. खास बात ये रही कि गिल ने कभी भी भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान जैसे गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया. राशिद को एक विकेट भी मिला. वो लगातार अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. लेकिन गिल ने उनकी गेंदो पर आक्रमण नहीं किया बल्कि एक-एक रन के लेकर उन्हें परेशान किया.
आने वाले कल के हीरो
क्रिकेट के एक्सपर्ट के मुताबिक गिल आने वाले दिनों में टीम इंडिया के एक स्टार बल्लेबाज़ है. वो टीम इंडिया में टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे हैं, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला था. पिछले साल आईपीएल में केकेआर के लिए गिल ने 296 रन बनाए थे. जहां उनका औसत 33 का रहा था. हाल ही युवराज सिंह ने भी गिल की जम कर तारीफ की थी थी.
[ad_2]
Source link