[ad_1]

MS dhoni Retirement महेंद्र सिंह की शादी 2010 में हुई थी
MS Dhoni Retirement: महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी सोशल मीडिया पर हमेशा धोनी की ओर से जवाब देती रहती हैं क्योंकि माही सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी
- News18Hindi
- Last Updated:
August 15, 2020, 11:04 PM IST
हर समय धोनी के साथ खड़ी नजर आई हैं साक्षी धोनी
धोनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने अपने करियर के सभी शानदार पल दिखाए हैं. धोनी की पत्नी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ दिल का इमोजी भी पोस्ट किया. आपको बता दें कि धोनी के रिटायरमेंट को लेकर पहले कई बार अफवाह फैली थी हर बार साक्षी ही आगे आकर इस पर सफाई देती थी. लॉकडाउन के दौरान भी ट्विटर पर #dhoniretire ट्रेंड कर रहा था. तब साक्षी ने ट्वीट करके इसे अफवाह बताया था.
साक्षी हर मुश्किल समय में धोनी के साथ खड़ी नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहने वाले खिलाड़ियों में से है. ऐसे जब भी उन्हें ट्रोल किया गया है, साक्षी ने ही आगे आकर जवाब दिया है. साक्षी औऱ धोनी की शादी साल 2010 में हुई थी और दोनों साल 2015 में बेटी के पिता बने थे.
MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी ने लिया संन्यास तो वीरेंद्र सहवाग ने कहा- ओम फिनिशाय नमः
MS Dhoni Retirement: बस कुछ इंच रह गए…बहुत भारी था पवेलियन की सीढ़ियां चढ़ते धोनी के पैरों का ‘बोझ’
धोनी के करियर की कहानी
धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए. उन्होंने अबतक 350 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं. धोनी ने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1,617 रन बनाए हैं.
[ad_2]
Source link