[ad_1]

केदार जाधव (फोटो-@JadhavKedar)
IPL 2020: धोनी के आउट होने के बाद 17वें ओवर में बैटिंग के लिए आए केदार जाधव को खाता खोलने में 5 गेंदे लग गईं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 8, 2020, 11:21 AM IST
जीती बाजी हारी!
जीत के लिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने एक समय 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे. मैच के इस मोड़ पर चेन्नई की जीत पक्की लग रही थी. बाद में 47 गेंदों पर सिर्फ 69 रनों की जरूरत थी. जबकि चेन्नई के सिर्फ 8 विकेट गिरे थे. लेकिन आखिरी लम्हों में चेन्नई ने खराब बैटिंग के चलते मैच गंवा दिया. हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं. खास कर हर कोई केदार जाधव की आलोचना कर रहा है.
CBI Please Investigate In IPL 2020. I Think KEDAR JADHAV is Playing For Money. And His Work Is Just Wasting Balls And Then Team Will Lose Easily. He Constantly Doing His Job. Please…🙏🙏🙏#KKRvCSK pic.twitter.com/lJRugBfBCt
— Ashish Singh Rajput (@AshSingh07) October 7, 2020
Reason Kedar Jadhav still in CSK #CSKvSRH pic.twitter.com/KPTrjWFgGn
— Sai (@akakrcb6) October 2, 2020
Kedar jadhav’s role in CSK.pic.twitter.com/FAimjJD9kS
— Mask 🎭 (@Mr_LoLwa) October 7, 2020
When you’re fielding and only 39 runs are needed but you know Kedar Jadhav is batting pic.twitter.com/Rz0V4TwMU0
— Law Da Memer (@nadducappuccino) October 7, 2020
केदार जाधव का फ्लॉप शो
केदार जाधव एक-एक रन के लिए तरस रहे थे. धोनी के आउट होने के बाद 17वें ओवर में बैटिंग के लिए आए केदार जाधव को खाता खोलने में 5 गेंदे लग गईं. 20वें ओवर में जब चेन्नई को जीत के लिए 26 रन बनाने थे जाधव ने पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया. तीसरी गेंद पर वो मुश्किल से एक रन ले सके. जाधव 12 गेंदों पर 7 रन बना कर नॉट आउट रहे. और चेन्नई की टीम 10 रन से ये मैच हार गई. हार के बाद फैंस केदार जाधव को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. कई लोग तो उनकी बैटिंग पर तंज कसते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हर कोई उनका मजाक उड़ा रहा है.
धोनी का गुस्सा
मैच के बाद कप्तान धोनी ने भी बल्लेबाजों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘अंतिम ओवरों में अगर आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो हम बाउंड्री नहीं लगा पाए और ऐसी स्थिति में आपको कुछ नया करना होता है. अगर कोई छोटी गेंद कर रहा है तो आपको बाउंड्री जड़ने के तरीके ढूंढने होते हैं.’
[ad_2]
Source link