[ad_1]

युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को किया ट्रोल
इस मैच के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 14, 2020, 2:10 PM IST
इस मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन दिया- अकेला आदमी कुछ खास नहीं कर सकता. जीत में पूरी टीम का परफॉर्मेंस मायने रखता है. ग्रेट टीम एफर्ट.
IPL 2020: सहवाग ने धोनी को बताया- ‘गब्बर’, बोले- किसी भी टीम को MS से सिर्फ एक शख्स बचा सकता है
युजवेंद्र चहल के इस ट्वीट पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन्हें मजेदार जवाब दिया. युवराज ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ‘तू किसी को नहीं मारने दे रहा! लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा! ग्रेट स्पेल युजी टॉप क्लास.’IPL 2020: क्या धोनी के गुस्से के कारण अंपायर ने बदला फैसला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
युवराज सिंह के इस जवाब पर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से ट्वीट किया. इस बार उन्होंने लिखा- ‘मुझे अभी भी तीन गेंदों में तीन छक्के याद हैं भैया.’ दरअसल, 2019 आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने चहल की तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े थे.
I still remember 3 balls 3 sixes bhaiya 🙈🙈
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 13, 2020
No one can whistle a symphony. It takes a whole orchestra to play it. Great team effort tonight 🔥🏆 pic.twitter.com/T1MQ0dLak2
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 12, 2020
बता दें कि टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल आरसीबी ने डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 7.4 ओवर में नाबाद 100 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
[ad_2]
Source link