[ad_1]

क्रिस गेल
RCB Vs KXIP: हॉस्पिटल से लौटने के बाद क्रिस गेल ( Chris Gayle) ने दो दिन पहले खुद ऐलान किया है कि वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आज का मैच खेलेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 15, 2020, 10:37 AM IST
गेल मचाएंगे धमाल!
पंजाब की टीम आज का मैच शारजाह में खेलेगी. एक ऐसा मैदान जहां की बाउंड्री बेहद छोटी है. लिहाजा यहां रनों की बारिश होती है. इस बार आईपीएल के 6 बड़े स्कोर इसी मैदान पर बने हैं. 6 बार यहां पारी में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. 4 बार यहां मैच में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर 400 से ज्यादा रन बने हैं. राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने इस बार एक पारी में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाने का रिकॉर्ड इसी मैदान पर बनाया था. फाफ डूप्लेसी, मंयक अग्रवाल और राहुल तेवतिया भी यहां एक पारी 7-7 छक्के लगा चुके हैं. इस मैदान अगर शॉर्ट ठीक से न भी लगे तो भी गेंद बाउंड्री पार कर जाती है. ऐसे में क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज़ को लय पाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. गेल जैसे बल्लेबाज़ यहां रनों की बारिश कर सकते हैं.
🗣 @henrygayle‘s special message for you fans 😍How does it feel? 👇🏻#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP pic.twitter.com/HcZ6QlV4B6
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 13, 2020
टीम में होंगे बड़े बदलाव
क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में रखने के लिए कप्तान केएल राहुल और कोच गौतम गंभीर को जम कर माथापच्ची करनी पड़ सकती है. गेल ओपनिंग करेंगे. ऐसे में राहुल या फिर मंयक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है. इसके अलावा एक विदेशी खिलाड़ी को भी टीम से बाहर करना होगा. ऐसे में मुजीब-उर-रहमान या फिर ग्लेन मैक्सवेल में से किसी को एक प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा. इन दोनों ने अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.
[ad_2]
Source link