[ad_1]

मारकस हैरिस और विल पुकोवस्की (फोटो- @VicStateCricket)
Highest Partnership ऐसा लगा रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज़ क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 10:27 AM IST
बन गया नया रिकॉर्ड
बता दें कि 30 साल पहले साल 1990 में मार्क वॉ और स्टीव वॉ की जोड़ी ने न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए 5 विकेट के लिए 464 रनों की नाबाद साझेदारी की थी. सबसे बड़ी साझेदारी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड हूक्स और वायन फिलिप्स की जोड़ी है. इन दोनों ने साल 1987 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 462 रनों की नाबाद साझेदारी की थी. ये साझेदारी उस वक्त चौथे विकेट के लिए हुई थी.
The history-making cover drive from @MarcusHarris14!@MarshGlobal | #SheffieldShield pic.twitter.com/z0Curs90lK
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 1, 2020
ऐसे टूटा रिकॉर्ड
दूसरे दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 418 रनों से आगे खिलते हुए विल पुकोवस्की ने पहली गेंद पर पर ही डबल सेंचुरी ठोक दी. 436 के स्कोर पर हैरिस का स्लिप में एक कैच भी छूटा. लेकिन दोनों बल्लेबाज़ क्रीज पर डटे रहे और वॉ ब्रदर्स का रिकॉर्ड टूट गया.
ये भी पढ़ें:-एक ही छोर पर पहुंच गए 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज़, इस रन आउट को देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
ऐसा लगा रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज़ क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. हैरिस आउट हो गए. जबकि पुकोवस्की 255 के स्कोर पर नॉट आउट रहे. बता दें कि क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकार और महेला जयर्वधने के नाम है. इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की साझेदारी की थी.
[ad_2]
Source link