[ad_1]
श्रीगंगानगर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तपोवन ट्रस्ट की ओर से संचालित तपोवन कैंसर मोबाइल जांच वैन का शुक्रवार काे एसपी राजन दुष्यंत एवं समाजसेवी संजय मूंदड़ा ने हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। इस वैन में पूर्व से ही स्तन कैंसर, चेस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर आदि जांच की सुविधा उपलब्ध थी।
अब इस वैन को और अत्याधुनिक बनाया गया है। इसमें अब उक्त जांचों के साथ अब दांतो की, मुंह, मसूड़ों की जांच के लिए नई डेंटल चेयर लगाई गई है, जो जर्दा, पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट का सेवन करने वालों की जांच करेंगी।
एसपी ने तपोवन ट्रस्ट की इस पहल की भूरि-भूरि प्रंशसा की और उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को इस नेक पहल के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। लोकार्पण के अवसर पर तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष उदयपाल झाझड़िया, न्यासी कैलाश मित्तल, ओमप्रकाश झाझड़िया, समाजसेवी संजय मूंदड़ा, तपोवन नशामुक्ति एवं पुनर्वास संस्थान के सचिव संदीप कटारिया, तपोवन ब्लड बैंक के उपाध्यक्ष निर्मल जैन, कैंसर वैन प्रभारी कृष्ण खीचड़ एवं डॉ. कमलेश झाझड़िया आदि उपस्थित थे।
तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने बताया है कि इस कैंसर वैन ने वर्ष 2015 से अपनी सेवाएं निशुल्क देना शुरू किया था। अब तक इस वैन द्वारा राजस्थान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में सैकड़ों कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। इन कैंपो में सैकड़ों लोगों की जांच कर उन्हें प्रथम दृष्टि में कैंसर होना पाया जाकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च जांच के लिए भेजा गया है। अनेक मरीज इनमें से ठीक होकर अपना खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
0
[ad_2]
Source link